प्रतिनिधि, जामताड़ा. एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में बुधवार को पूर्व प्रशिक्षित सफल उद्यमियों का मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ईशा सिंह प्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, एसबीआइ धनबाद रूरल, मनीष कुमार प्रबंधक, जामताड़ा बाजार शाखा, रवींद्र पैट्रिक टोप्पो प्रबंधक, मुरलीपहाड़ी शाखा, सुखजीत कौर एसोसिएट, सुमित रंजन वरिष्ट संकाय और धर्मेंद्र सिंह संकाय ने संयुक्त रूप से किया. ईशा सिंह ने युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की सराहना की. सफल उद्यमियों को बैंक द्वारा यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिले के कई सफल उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. अध्यक्ष सुजाता देवी को चुना गया, जबकि मेहरून निशा को उपाध्यक्ष, उर्मिला देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया. सात कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन हुआ. अंत में वरिष्ठ संकाय सुमित रंजन ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है