प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से बीडीओ मुरली यादव, मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मौजूद थे. बीडीओ ने कहा यह कार्यक्रम बहुत जरूरी है. इसमें आमलोगों का सहयोग जरूरी है, ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता बनने से वंचित नहीं रहे और चुनाव में अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें. इस दौरान बीडीओ ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीएलओ स्तर से कार्य आरंभ करने के साथ-साथ डाटा अपलोडिंग का कार्य भी चल रहा है. बीडीओ ने कार्य में लगे सभी बीएलओ से कहा कि जिन बीएलओ ने डाटा अपलोडिंग कार्य में बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें प्रशस्ति-प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.मौके पर निशा कुमारी, पदमुनी कुमारी, रेणु कुमारी, दुलेश्वरी देवी, अमरेंद्र झा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है