जामताड़ा. समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके लिए नारायणपुर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था. जहां पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा में योगदान करना था. लेकिन अचानक तरुण गुप्ता ने गिरिडीह स्थित बाबूलाल मरांडी के आवास पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. आखिर नारायणपुर में भव्य पंडाल निर्माण के बाद भी ऐसा क्या कारण बन गया, जो तरुण गुप्ता को गिरिडीह पहुंच कर भाजपा में योगदान करना पड़ा. इधर, नारायणपुर के कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित जिले भर के भाजपा नेता पहुंचे. लेकिन तरुण गुप्ता की ओर से सारी तैयारी करने के बाद भी नारायणपुर के पंडाल से तरुण गुप्ता नदारद रहे. इसको लेकर चर्चा जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है