मुरलीपहाड़ी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरपुर वन में आइसीटी योजना से आच्छादित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का आइसीटी/स्मार्ट क्लास संचालन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. यह योजना मुख्य रूप से शिक्षकों को तकनीकी रूप से विकसित करने की है. शिक्षक आइसीटी की संपूर्ण जानकारी लैब टेक्नीशियन से लेकर वे अपने विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी सहित विभिन्न विषयों पर पाठ्य चर्चा कर कंप्यूटर का ज्ञान दे पायेंगे. मास्टर ट्रेनर दिवाकर कुमार ओझा ने 5 दिवसीय स्मार्ट क्लास का संचालन किया था. इसमें 30 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. वासुदेव मुर्मू, गौतम ओझा, अब्दुल जलील, प्रधानाध्यापक मो मुस्तकीम, निमाई रजक, शंभू मंडल, वसीम अंसारी आदि प्रशिक्षण में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है