जामताड़ा. फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मंझलाडीह में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान महासचिव वरुण कुमार मंडल ने की. उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने और संगठन को मजबूत करने की अपील की. वरुण मंडल ने एक शिक्षक की पदस्थापना को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार जताया. उन्होंने कहा कि संघ भवन अधूरा है. सभी शिक्षक सहयोग कर इसे पूरा करें. जिला संयुक्त सचिव आशीष सामंत ने कहा कि ग्रेड-4 में पदोन्नति की सूची तैयार है. शिक्षकों को जल्द ग्रेड-4 में पदोन्नति दी जाए. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेगा. मौके पर फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन मरांडी, बानो माली महतो, सरदार मंडल, महेश्वर शरण, सुनीता मुर्मू, गौर मंडल, राजेंद्र शर्मा, अमर मंडल, प्रणव कुमार मंडल, प्रदीप मंडल आदि शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है