25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक संघ ने 8 सूत्री मांग-पत्र शिक्षा सचिव को सौंपा

नारायणपुर. प्रखंड के शिक्षक संघ ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली के बाद शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सचिव के नाम बीडीओ कार्यालय में मांग-पत्र सौंपा.

नारायणपुर. प्रखंड के शिक्षक संघ ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली के बाद शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सचिव के नाम बीडीओ कार्यालय में मांग-पत्र सौंपा. शिक्षकों ने मांग पत्र में कहा कि अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाए. राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र विस्तारित करते हुए 62 वर्ष की जाए. केंद्रीय कर्मियों की भांति भी राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ दिया जाए. राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि वापस लाने के लिए कदम उठाया जाए. समस्त राज्य कर्मियों को राज्य प्रशासनिक सीमित सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए. जन सेवक संवर्ग, अवर वन सेवा संवर्ग के नियमवालियों में हुए गैर लाभकारी संशोधन को वापस लिया जाए. बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित राज्य कर्मियों को परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए. 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होने वाले अवकाश की स्वीकृति प्राप्त की जाए. सभी वर्गों के लिपिकों के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू की जाए. योग्यताधारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित पदोन्नति दी जाए. संविदा और आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म किया जाए. मौके पर महेंद्र सिंह मुंडा, मोहम्मद मुस्तकीम, अशोक सिंह चौधरी, शंकर दयाल पांडे, दिलीप कुमार नायक, अजय मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel