27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की आजादी, अधिकार व संविधान खतरे में है, बचाने की जरूरत

कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को जामताड़ा में संविधान बचाओ अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया.

– जामताड़ा में कांग्रेसियों ने संविधान बचाओ रैली का किया आयोजन, बोले डॉ इरफान फोटो -08 सभा को संबोधित करते मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अन्य, 09 उपस्थित कार्यकर्ता संवाददाता, जामताड़ा कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को जामताड़ा में संविधान बचाओ अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी बादल पत्रलेख मौजूद थे. रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए, जिन्होंने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया. कहा, “देश की आजादी, अधिकार और संविधान खतरे में हैं. आज आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. चारों ओर आक्रोश का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी कभी कहते हैं कि उनके खून में पैसा है, कभी कहते हैं सिंदूर है. मैं डॉक्टर हूं, जांच कर सकता हूं कि खून में सिंदूर कैसे आता है. मंत्री ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में जामताड़ा में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी रणनीति पर काम जारी है. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा चलाया गया संविधान रक्षक अभियान जनता के बीच जागरुकता का स्रोत बन चुका है. अधिकारों के हनन के खिलाफ करना है जागरूक : बादल वहीं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने इस कार्यक्रम को कांग्रेस के 100 दिवसीय देशव्यापी अभियान का हिस्सा बताया. कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों और कमजोर वर्गों के अधिकारों के हनन के खिलाफ जागरूक करना है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि संविधान की रक्षा करना आज सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है. कहा कि जैसे स्वतंत्रता संग्राम के समय हिंदू-मुस्लिम एकजुट थे, उसी एकता की आज फिर जरूरत है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, अगर देश के ””चौकीदार”” मोदी जी हैं, तो फिर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या जैसे लोग हजारों करोड़ों रुपये लेकर देश से कैसे भाग गए. रैली का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक देश सुरक्षित है. कांग्रेस पार्टी जनता से अपील करती है कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस संघर्ष में साथ आएं. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक अरसी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, दाऊद अंसारी, मुक्ता मंडल, अजीत दुबे, कराली चरण सरखेल, मुन्ना जैन, परवेज रहमान, बीरबल अंसारी, दानिश रहमान, पूर्णिमा धर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel