प्रतिनिधि,विद्यासागर. करमाटांड़ यज्ञ मैदान में रविवार को झारखंड कल्याण संघर्ष मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संगठन के सक्रिय सदस्य चुन्नू मंडल ने की. बैठक में मंच के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, संगठनात्मक मजबूती और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. सीताकाटा पंचायत के मुखिया की पति मो. शकूर अंसारी ने संगठन की व्यापकता और गांव गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक सदस्य बनने पर चर्चा किया. वहीं जितनी अधिक सदस्य संख्या होगी उतना ही संगठन आगे बढ़ेगा. संगठन को मजबूत करने की सक्रिय कार्यकर्ता को बढ़ चढ़कर आगे नए सदस्यों को साथ देना होगा. चुन्नू मंडल ने कहा कि झारखंड के मूलवासी और आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त संगठन की आवश्यकता है, ताकि उनकी आवाज को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि संगठन का हमारी बहुत अच्छी है हम गरीबों की छोटी-छोटी कस्बे गांव में पहुंचकर उनकी समस्याओं का उजागर कर सरकार से उसे लाभ दिलाने का कार्य करता जा रह हैं. ग्रामीण छोटी-मोटी कोई भी गरीबों की समस्या जो सरकारी लाभ से वंचित रह रहे हैं. उसे हम लोग छानबीन कर सरकारी लाभ दिलाने में समाधान के लिए प्रभावी कदम बढ़ाते हुए सरकार तक उनकी बातों को पहुंचने में कार्य कर रहे हैं. खास तौर पर युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने, महिलाओं को नेतृत्व में शामिल करने तथा पंचायत स्तर तक संगठन को सक्रिय करने पर जोर दिया गया. वहीं राधेश्याम गुप्ता, जयदेव मंडल, विकास मंडल, राजू शाह समेत अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार रख और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया. उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि जल्द ही प्रखंड के अन्य गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बैठक के अंत में संगठन की आगामी रणनीति और कार्ययोजना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है