24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंस की मासिक बैठक में उठा बीटीएम के गायब रहने का मुद्दा

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख अंजना हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मुरली यादव, एमओआइसी डॉ एके सिंह, उपप्रमुख वीणा देवी, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा मौजूद रहे.

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख अंजना हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मुरली यादव, एमओआइसी डॉ एके सिंह, उपप्रमुख वीणा देवी, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा मौजूद रहे. बैठक में कृषि से संबंधित मामलों की समीक्षा हुई. इस दौरान नारायणपुर के पंसस पवन पोद्दार ने कहा कि बीटीएम प्राय: प्रखंड से नदारत रहती हैं. बीटीएम सीमावती सिंह ने कहा कि फील्ड में जाकर काम करना होता है. इसलिए ब्लॉक नहीं आ पाती हूं. बीडीओ ने कहा कि आप प्रतिदिन ब्लॉक आकर यहां उपस्थिति दर्ज कर फिर फील्ड में जायें. किसानों को सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ मिले, इसका बिल्कुल ध्यान रखना है. किसी भी प्रकार के वितरण में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति हो उसका ध्यान रखना है. केवल बीज वितरण कर कोरम नहीं करें. बीज को किसान खेतों में लगायें और फसल अच्छी तरीके से हो इसका ध्यान रखना है. स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विभाग की ओर से टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सहिया घर-घर जाकर टीबी रोगियों की पहचान कर रहीं हैं एवं दवा घर-घर पहुंचा रही हैं. कहा कि स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त बनाने के लिए निरंतर काम हो रहा है. महिला एवं बाल विकास परियोजना की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को जो नया मोबाइल फोन दिया गया है, उसमें तकनीकी खराबी है. सदस्यों ने कहा इस तकनीकी खराबी को शीघ्र दुरुस्त कर पोषण समिति वितरण का ऑनलाइन फोटो दर्ज करें, ताकि वितरण प्रदर्शित से हो. शिक्षा विभाग की बैठक में सामने आई कि कस्तूरबा गांधी में बालिकाओं के नामांकन में मनमानी की जा रही है. बीडीओ और प्रमुख ने कहा कि इस विषय की जांच की जाएगी. किसी भी सूरत में मनमानी चलने नहीं दिया जायेगा. पंसस पवन पोद्दार ने कहा कि मध्य विद्यालय में दिलीप कुमार सिंह शिक्षक हैं, लेकिन उन्हें विभाग ने पबिया में डिप्टेशन कर दिया है. जिस कारण इस विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग के उच्च पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा एवं डिप्टेशन वापस लेने का आग्रह किया जाएगा. भूमि संरक्षण की ओर से 59 पंपसेट बांटा गया है, लेकिन इसका वितरण पारदर्शिता के साथ नहीं हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए. बैंक ई-केवायसी और डीबीटी प्रक्रिया करने में टाल मटोल अपना रही है. इस कुव्यवस्था में सुधार होनी चाहिए. बैठक में मनरेगा, आवास, खाद्य आपूर्ति, स्वच्छता आदि की भी समीक्षा की गई. बैठक में वन, पथ निर्माण, भवन निर्माण एवं लघु सिचाई विभाग के प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण मांग करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, एइ कुमार अनुराग, जेइ कैलाश कुमार, जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, रवि उरांव, अमित कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य उल्फत अंसारी, मन्नान अंसारी, हबीब अंसारी, सहबान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel