नाला. प्रखंड के गोपालपुर जामा मस्जिद, टेसजुड़िया, खैरा, सुल्तानपुर, कास्ता, चिचुरबील, बामनडीहा, सहरजुड़िया आदि गांवों में ईद-उल-अजहा का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. गोपालपुर जामा मस्जिद में मौलाना अजहरुद्दीन खान ने ईद-उल-अजहा की दो रकात की नमाज अदा कराई. वहीं बामनडीहा जामा मस्जिद में हाफिज सफीरूद्दीन एवं मौलाना नसीरुद्दीन अंसारी ने नमाज अदा कराई. इस दौरान मौलाना अजहरुद्दीन खान ने आपस में प्यार मोहब्बत के साथ हंसी खुशी से जिंदगी बिताने का पैगाम दिया. सभी नमाजियों ने अल्लाह ताला से देशवासियों के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी. नमाज अदा के पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे. गोपालपुर में नमाजी निजाम अंसारी, मो असगर, शमीम अंसारी, अबरार अहमद खान, साजिद अंसारी, समीद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, अब्दुर्रहीम, समसुद्दीन अंसारी, शरीफ अंसारी, जावेद अंसारी, परवेज आलम, कौशर अंसारी, पिंटू अंसारी, जेके शरीफ, हसीब अंसारी, टिंकू अंसारी, नजीम अंसारी, संजू अंसारी, पिंकु अंसारी, अब्दुल रसीद, मोहसिन आलम आदि मौजूद थे. वहीं गोपालपुर जामा मस्जिद के ईदगाह में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार विधि व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे. पुलिस अवर निरीक्षक शोभनाथ यादव सशस्त्र बल के साथ मौजूद दिखे. बिंदापाथर में ईद-उल-अजहा में अदा की नमाज बिंदापाथर. बकरीद का पर्व शनिवार को बिंदापाथर, दलबेरिया, लाइजोरी, दुमदुमी, बंदरडीहा आदि गांवों में मनाया गया. सुबह सात बजे ईदगाह में नमाज अदा की गई. नमाजियों ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी. खैरा गांव के ईदगाह में लोगों ने सुबह सात बजे नमाज अदा की. खैरा गांव में ईद की नमाज हाफिज जमशेद आलम ने करायी. झामुमो जिला सचिव सफीक अंसारी ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. मौके पर हबीबउल्लाह अंसारी, इंसान मजीद, डॉ सराफत अंसारी, साबिर अंसारी, असगर अली, हुसैन आलम, जैनुल अंसारी, आलमीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, रज्जाक अंसारी, समीम अंसारी, मनताज आलम, सिराजुद्दीन अंसारी, अय्यूब अंसारी, हाजी मो किस्मत अली, हाजी जमसाद आलम बनाम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है