संवाददाता, जामताड़ा पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में गुरुवार की देर शाम विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जामताड़ा जिला पुलिस परिवार की ओर से निवर्तमान एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. वहीं नवपदस्थापित एसपी राजकुमार मेहता का स्वागत किया गया. समारोह में एडीजे-3 अजय कुमार श्रीवास्तव, एसीजेएम, एसडीजेएम, डीडीसी निरंजन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. सभी ने डॉ वकारीब के कार्यकाल की सराहना की. उनके अनुभवों को साझा किया. कहा, उनके नेतृत्व में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली. जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही. अपने विदाई संबोधन में डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जामताड़ा में बिताए गए नौ महीने उनके लिए बेहद यादगार रहा. इस दौरान उन्हें जिले की पुलिस टीम का भरपूर सहयोग मिला, जिसका परिणाम रहा कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाया. उन्होंने टीम भावना, अनुशासन और सतर्कता को पुलिस की सफलता की कुंजी बताया. नवपदस्थापित एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि वे जिले की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जामताड़ा की छवि को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी, जिसमें उन्हें आम जनता और पुलिस बल के सहयोग की आवश्यकता होगी. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया. समारोह के अंत में डॉ एहतेशाम वकारीब को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो, डीएसपी चंद्रशेखर, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, डीके वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है