23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खास : जिले के अंगीभूत कॉलेज में इस वर्ष इंटर का नहीं होगा नामांकन, प्लस टू स्कूलों की बढ़ेगी संख्या

जामताड़ा महाविद्यालय जिले का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है. जिले भर में 15 प्लस टू स्कूल व 4 इंटर कॉलेज हैं.

संवाददाता, जामताड़ा. जिले के अंगीभूत कॉलेज में इस वर्ष इंटर में नामांकन नहीं होगा. इसको लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने उपायुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक व डीईओ को पत्र के माध्यम से निर्देश दे दिया है. अब डीइओ कार्यालय की ओर से अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं लेने को लेकर पत्र देने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस साल मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं का 11वीं में नामांकन प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेजों में ही होगा. शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट ने अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने का आदेश दिया था. इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप नहीं किया. विश्वविद्यालयों को भी निर्देश मिला था कि अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की कक्षाओं में लिया जा रहा नामांकन नयी शिक्षा नीति के प्रतिकूल है. इस पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सभी निर्देशों पर विचार करने के बाद स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग से इस वर्ष ऐसा निर्णय लिया है. नामांकन सरकारी उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, झारखंड इंटमीडिएट महाविद्यालय (स्थापना अनुमति प्राप्त या प्रस्वीकृति प्राप्त) में लिया जाएगा.

एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जामताड़ा महाविद्यालय :

जानकारी हो कि जामताड़ा में एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जामताड़ा महाविद्यालय है. वहीं दूसरी ओर जिले के अंगीभूत महाविद्यालयों में सत्र 2024-26 में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का नामांकन उनकी सुविधानुसार निकटतम पांच किलोमीटर की परिधि में स्कूल-कॉलेज में की जा सकती है. हालांकि इसका अभी स्पष्ट निर्देश जिला को नहीं मिला है. बावजूद चर्चा है कि अंगीभूत कॉलेज में जो छात्र- छात्राएं 12वीं में इस वर्ष गये हैं, उन्हें भी निकटतम प्लस टू में एडजस्ट किया जा सकता है.

जामताड़ा जिले में बढ़ेगी प्लस टू स्कूलों की संख्या :

जानकारी के अनुसार जिले में प्लस टू स्कूलों की संख्या 15 है. इसके अलावा चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व दो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हैं. जबकि चार इंटर कॉलेज (जामताड़ा महिला कॉलेज, मिहिजाम, नाला व कुंडहित) हैं. इस वर्ष से इंटर का नामांकन प्लस टू स्कूलों में होने के कारण जिले में प्लस टू स्कूलों की संख्या भी बढ़ेगी. इसके लिए जिला स्तर से विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

क्या कहते हैं डीइओ :

जिले के अंगीभूत कॉलेज में इंटर का नामांकन नहीं लेना है. इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव का पत्र भी मिला है. जिले के इंटर कॉलेज, प्लस टू स्कूल, स्थापना अनुमति प्राप्त या प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में इंटर का नामांकन लिया जाएगा. यहां पर्याप्त संख्या में सीट उपलब्ध है.

– चार्ल्स हेम्ब्रम, डीइओ, जामताड़ाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel