28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन के लाभुक व उसके नॉमिनी की हो गयी मौत, आश्रित ने राशि निकालने का लगाया आरोप

नारायणपुर. प्रखंड में पेंशन फर्जीवाड़े की अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पेंशन धारक और उसके खाता में दर्ज नॉमिनी दोनों की मौत हो गयी है. इसके बावजूद भी राशि निकाली गयी.

नारायणपुर. प्रखंड में पेंशन फर्जीवाड़े की अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पेंशन धारक और उसके खाता में दर्ज नॉमिनी दोनों की मौत हो गयी है. इसके बावजूद भी राशि निकाली गयी. राशि भी तनिक नहीं, बल्कि 25,500 रुपये है. दरअसल यह पूरा मामला प्रकाश में तब आया, जब नारायणपुर प्रखंड के झिलुवा गांव की रासमुनी हेंब्रम ने नारायणपुर बीडीओ को लिखित शिकायत दी. कहा कि मेरी सास फुलमुनी मुर्मू को सरकार से पेंशन मिलती थी, जो 1000 रुपये मासिक है, लेकिन मेरी सास की मृत्यु 15 अक्तूबर 2023 को हो गयी. मेरी सास का बैंक खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोहनपुर में है. मेरी सास के खाते में नॉमिनी मेरे पति सोनाराम किस्कू थे. उनकी ही मृत्यु 23 फरवरी 2024 को हो गई है. इसके बाद उन खाते से 19 जुलाई और 29 जुलाई 2024 को क्रमशः 20000 रुपये और 5500 रुपये निकासी हो गयी है. आवेदिका ने कहा कि अब मेरे परिवार में एक मात्र मैं हूं, लेकिन राशि किसने निकाली, इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंची तो मैनेजर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. आवेदिका ने अनुरोध किया है कि इस विषय की गहराई से जांच होनी चाहिए. आखिर राशि कहां चली गयी. किसके सांठ-गांठ से बैंक से राशि निकल गयी. आवेदिका ने इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को भी दी है. क्या कहते हैं बीडीओ मामले में लिखित शिकायत दी गयी है. जांच का आदेश दे दिया गया है. इस तरह के मामले में कई बार ऐसा होता है कि लाभुक के एक से अधिक खाता होते हैं. इस कारण डीबीटी में दूसरे खाते में राशि चली जाती है. लाभुक को लगता है कि राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि क्या हुआ है. अगर मामले में बैंक या कोई भी दूसरे पाये जाते हैं तो कार्रवाई होगी. – मुरली यादव, बीडीओ, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel