जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर एसडीओ ने वनाधिकार पट्टा से संबंधित विचार विमर्श किया. नाला अंचल से चार सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए जिला वनाधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही प्रस्ताव को अंचल को त्रुटि निराकरण के लिए वापस किया गया. मौके पर कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है