संगठन की शक्ति बूथ स्तर पर टिकी, कांग्रेस के आधार इसके कार्यकर्ता: प्रदेश अध्यक्ष मिहिजाम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान सह प्रशिक्षण शिविर प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम के हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में जामताड़ा, दुमका और देवघर जिलों के प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों, पर्यवेक्षकों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शिविर में बूथ सशक्तीकरण की रणनीति, जनसंपर्क और संवाद कौशल, सोशल मीडिया के उपयोग, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया. शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का मुख्य स्तंभ बताते हुए संघर्ष और सेवा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संगठन की असली शक्ति बूथ स्तर पर है. कांग्रेस यदि केंद्र की सत्ता में आसीन होनी है, तो गांव-गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करना होगा. संगठन केवल चुनावी ताकत नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनना चाहिए. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि संगठन की मजबूती समर्पण में निहित है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने वार्ड, पंचायत और प्रखंड में कांग्रेस का चेहरा बनने की अपील की और कहा कि यही बूथ सशक्तिकरण की असली चाबी है. कांग्रेस पार्टी की जड़ें गहरी हैं और इसके सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि अब हर कांग्रेसी को अपने भीतर एक नेता को जगाना होगा और कांग्रेस को जन-जन की आवाज बनाना होगा. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि कांग्रेस समावेशी राजनीति और सामाजिक न्याय की प्रतीक रही है. महिलाओं और युवाओं को संगठन से जोड़कर एक नई ऊर्जा लाने की आवश्यकता है. यदि ये वर्ग मजबूती से कांग्रेस से जुड़ते हैं, तो पार्टी फिर से जनता की पहली पसंद बन सकती है. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की आत्मा हैं. हमें सरकार से पहले जनता के बीच जाकर व्यवस्था में सुधार लाना होगा. जब तक हम जमीन से नहीं जुड़ेंगे, तब तक परिवर्तन संभव नहीं होगा. सभी को मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाना होगा. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी देश के वंचितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए. कार्यकर्ताओं को पार्टी की जड़ों को मजबूत करना है, हम उन्हें सींचने का कार्य करेंगे. विधायक बादल पत्रलेख ने प्रशिक्षण शिविर को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति में पार्टी के साथ अडिग रहना चाहिए, यही एक सच्चे सिपाही की पहचान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है