26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही बारिश से नदी में बढ़ा जलस्तर, पोखर में भरा पानी

नाला. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी, जोरिया, डोभा, पोखर में लबालब पानी भर गया है.

प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी, जोरिया, डोभा, पोखर में लबालब पानी भर गया है. समय से पूर्व अपेक्षाकृत अधिक बारिश देखकर खेती कार्य के लिए किसानों में खुशी भी व्याप्त है. देर से बीज डालने के कारण अबतक बिचड़ा तैयार नहीं हुआ है. रोपाई में विलंब हो रहा है. कुछ किसानों ने रोपाई शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक धान का बीज डालने में देरी करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में धान का बीज डालने के लिए किसानों को उपयुक्त समय नहीं मिल रहा है. मिट्टी में अधिक नमी और खेत की मिट्टी काफी गिला होने से धान का बीज डालने में कठिनाइयां हो रही है. इस संबंध में भजहरी मंडल, दुलाल पाल, सुनीति मंडल आदि किसान ने बताया कि चालू मौसम में कभी लगातार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश में अगर धान के बीज खेतों में डाले जाते हैं तो बीज अंकुरित होने की संभावना काफी कम हो जाती है. इतना ही नहीं गरीब किसानों की पूंजी और श्रम भी बर्बाद हो सकता है. नाला विधानसभा क्षेत्र में कतिपय मध्यम वर्गीय किसान परिवार को छोड़कर अधिकांश साधारण और गरीब किसान परिवार हैं. उनके लिए धान बीज, खाद खरीदने तथा मजदूर को भुगतान करने के लिए उनके पास पर्याप्त राशि का भी अभाव होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel