नाला. शुक्रवार देर रात को नाला-दुमका मुख्य सड़क के प्रखंड कृषि फॉर्म के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना मिलते ही नाला थाना के रात्रि गश्ती की गाड़ी से घायल को सीएचसी नाला पहुंचाया गया. घायल का युवक का पहचान कुमीरदहा गांव निवासी शांतिमय मंडल (30) के रूप में हुई है. घायल युवक शांतिमय का प्राथमिक इलाज किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, घायल शांतिमय मंडल को बाहर ले जाने के क्रम में अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ता में ही दम तोड़ दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मृतक युवक शांतिमय मंडल संभवत यज्ञ मेला देखने दलाबड़ जा रहा था. इसी क्रम में रास्ता पार करने के समय मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने के कारण घायल हो गया. मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक जेएच 21पी 2656 को जब्त किया है. नाला थाने में चालक के विरुद्ध कांड संख्या 26/ 25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है