– जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक – फोटो – 06 बैठक में उपस्थित पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन व व्यापार रोकथाम के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, इसे सुनिश्चित करें, लगातार कार्रवाई करें. कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए, इसकी सतत निगरानी करें, मानक के अनुसार पट्टा दें, अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करें. चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि मामलों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला अंतर्गत कैटेगरी 1 के 25 चिह्नित बालू घाटों के संचालन के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों से कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की भराई का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र की होगी. खनन प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरणीय दृष्टिकोण के तहत ट्रेंच कटिंग कर पौधरोपण करें. एनजीटी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया; जिले में 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक रहेगा. इसे सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया. बालू घाटों का नियमित रूप से निरीक्षण कर छापेमारी करने को कहा. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीटीओ मनोज कुमार, डीएमओ मिहिर सलकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है