संवाददाता, जामताड़ा. राष्ट्र सेवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजिका आभा आर्या ने प्रधानमंत्री के नाम जामताड़ा उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया. कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है. जनसंख्या नियंत्रण कानून एक ऐसा विषय है, जिस पर बहुत चर्चा हो रही है. बढ़ती जनसंख्या के कारण संसाधनों की कमी, पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव और आर्थिक दबाव जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है. इससे संसाधनों का संरक्षण हो सकता है, जैसे कि पानी, भोजन और ऊर्जा. कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है, जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और वनस्पति विनाश, जनसंख्या नियंत्रण से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सकता है, क्योंकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा. मौके पर अरुण मंडल, सम्पा मिश्रा, आर्यन मंडल, अरुण्या मंडल उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है