संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल पहुंचकर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने मेडिकल टीम को उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मंत्री ने विमल की पत्नी और परिजनों को बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है और फिलहाल ऑपरेशन की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खिलाड़ी के इलाज में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग हर संभव मदद कर रहा है. मंत्री ने कहा कि विमल लकड़ा झारखंड और भारत का गौरव हैं और उनके इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ न्यूरो सर्जनों से इलाज करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है