कुंडहित. हूल दिवस के उपलक्ष्य में कुंडहित प्रखंड के सपसपिया गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन मानवी मार्शल क्लब सपसपिया की ओर से किया गया था. फाइनल मैच का उद्घाटन दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने गेंद को किक मारकर किया. सांसद श्री सोरेन ने कहा कि गांव-देहात में खेल के प्रति बढ़ती रुचि अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है. टूर्नामेंट में 15 से 20 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आशा जतायी कि यहां के खिलाड़ी भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. सांसद ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह करते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान देने की भी सलाह दी. फाइनल मुकाबला आकाश -11 बनाम मास्टर – 11 सिमलडूबी के बीच खेला गया, जिसमें आकाश-11 ने एक गोल से विजय प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया. आयोजकों की ओर से विजेता टीम को 30,000 रुपये नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गयी, जबकि उपविजेता टीम को 20,000 रुपये और सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को 6000-6000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, मुखिया गीता पहाड़िया, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अफसर हेंब्रम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, अमीन मोतीलाल, श्यामल गोराई, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष सुभाष मुर्मू, सचिव बिराज किस्कू, उपाध्यक्ष नंदलाल किस्कू, उपसचिव विकास किस्कू सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है