नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर पिकअप वैन के चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बुधवार का है, जब मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरूखी निवासी फूल मोहम्मद अपनी पत्नी जुलेखा बीबी और शाली सेहरा खातून के साथ इरकिया गांव से अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर बगतरपा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में तीनों लोग घायल हो गए. फूल मोहम्मद को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार हो गया. वहीं तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया. लोगों ने कहा कि हाइवे पर स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग तो होती जरूर है, लेकिन वह वाहनों से अवैध उगाही करने के लिए. लोगों ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है