शहर के मिहिजाम रोड स्थित मंदिर से लाखों के संपत्ति की चोरी संवाददाता, जामताड़ा शहर के मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर से शुक्रवार की देर रात लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी हुई है. बदमाश मंदिर के अंदर के गेट का ताला तोड़कर बाबा श्याम के शृंगार के सामान, छत्तर, मुकुट, चांदी की थाली, ग्लास और दान पेटी में रखे कीमती सामान ले भागे. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह उस समय हुई, जब मंदिर के पुरोहित ने मंदिर का दरवाजा खोला. देखा कि सभी सामान गायब हैं. इसके बाद मंदिर कमेटी को जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी राजकुमार मेहता, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह श्याम मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों, डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं, श्याम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिबू परशुरामका ने घटना की निंदा की है. बताया कि लगभग 15 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. हम सभी इस घटना से मर्माहत हैं. बीती रात लगातार बारिश होने के कारण चोरों को वारदात का मौका मिल गया. लापरवाही के आरोप में रात्रि गश्त दल के सदस्य निलंबित वहीं एसपी ने घटना को लेकर कड़ा रूख अपनाते हुए शुक्रवार की रात गश्त कर रहे जामताड़ा थाने के रात्रि गश्ती दल-2 के एएसआइ रविशंकर मालतो, आरक्षी रविशंकर कुमार यादव, आरक्षी निर्मल कुमार को निलंबित दिया है. इन सभी को पुलिस लाइन हाजिर किया गया है. एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. कहा क्षेत्र में चोरी, गृहभेदन, अपराधकर्मियों पर निगरानी रखने के लिए थाना गश्ती दलों को निर्देश दिया गया था. परंतु जामताड़ा थाने के रात्रि गश्ती दल ने रात्रि में सतत निगरानी नहीं रखा, जो पुलिस पदाधिकारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है. इस लापरवाही के लिए जामताड़ा थाना रात्रि गश्ती दल-2 के पूरी टीम को पुलिस लाइन में हाजिर किया गया है. मामले का जल्द करें उद्भेदन : मंत्री जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि श्याम मंदिर में चोरी की घटना काफी निंदनीय है. एसपी को निर्देश दिया कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उसे जल्द गिरफ्तार करें. मंदिर में चोरी की घटना बर्दाश्त नहीं करूंगा. पुलिस प्रशासन अविलंब कार्रवाई करे. ऐसी घटना समाज को बदनाम करता है. मंदिर आस्था का है केंद्र : वीरेंद्र जामताड़ा. पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि श्याम मंदिर आस्था का केंद्र है. इस प्रकार की घटना निंदनीय है. प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलानी चाहिए. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है