जामताड़ा. भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में 23 मई को जामताड़ा में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर पबिया मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में बौतर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और इस राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवान हर बलिदान देने को तत्पर हैं. यह केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा का प्रतीक है. ऐसे गौरवशाली क्षणों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है. कहा 23 मई प्रातः10 बजे समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर से आयोजित तिरंगा यात्रा न केवल एक रैली नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का जनसैलाब होगा. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है