विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें माध्यमिक परीक्षा 2025 में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 97 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, देवघर विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया. विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए. साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा पर सभी आचार्य एवं कर्मचारियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि रणधीर कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जिला का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है, जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है. उन्होंने छात्रों की सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और माता-पिता के सहयोग को दिया. उन्होंने विद्यालय को चार अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध कराने और आगामी एक वर्ष में चार और कक्ष निर्माण का वादा भी किया. विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र मंडल ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं, और विद्यालय इस परंपरा को सही अर्थों में निभा रहा है. मौके पर भाजपा नेता श्याम सुंदर मंडल, राजेश मंडल, भाजपा नेता महेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है