फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के विभिन्न स्थानों पर बुधवार दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश हुई. इस कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. इससे सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह बाधित गयी. जरीडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास एक विशाल पेड़ के गिरने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. इस दौरान कई वाहन फंसे रहे. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाया गया. सिर्फ जरीडीह में ही नहीं चापुड़िया, धावा और बगदाहा में भी पेड़ों के गिरने की खबरें है. गनीमत रही कि किसी भी स्थान पर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है