संवाददाता, जामताड़ा. खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और भी सुदृढ़, पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए जिला पंचायती कार्यालय के रिसोर्स सेंटर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. धिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली तकनीकी और प्रायोगिक चुनौतियों से निबटने की जानकारी दी गयी. एफसीआइ, देवघर के विशेषज्ञ रितय कुमार, सहायक श्रेणी-III (सामान्य) और प्रमोद कुमार राय, तकनीकी सहायक ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया. प्रशिक्षकों ने खाद्यान्न के उचित भंडारण, गुणवत्ता परीक्षण, लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया और ऑनलाइन प्रणाली से संबंधित पहलुओं पर जानकारी दी. खाद्यान्न की सुरक्षा, नमी नियंत्रण, कीट-निवारण और वैज्ञानिक भंडारण की विस्तृत जानकारी दी गयी. गुणवत्ता मानकों, परीक्षण विधियों और खाद्यान्न स्वीकृति प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. मैनुअल और डिजिटल तौल प्रक्रिया, ईमानदारी और कार्य कुशलता के महत्व पर ज़ोर दिया गया. खाद्यान्न प्रबंधन प्रणाली को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने के लिए ऑनलाइन सेवा के माध्यम से जानकारी का आदान-प्रदान और रिपोर्टिंग प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यस्थल पर आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की गई. डीएसओ राज शेखर ने कहा कि सुनियोजित और पारदर्शी खाद्यान्न वितरण व्यवस्था आम जनता के विश्वास का केंद्र है. इस व्यवस्था को मजबूत करने में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मौके पर राजाराम हांसदा, देवाशीष सिंह, गौतम मांझी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है