प्रतिनिधि, जामताड़ा. भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने प्रेस बयान जारी किया है. कहा है कि भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए आदिवासियों पर जुल्म और अत्याचार हो रहा है. कहा, जब सिदो-कान्हू के वंशज ही सुरक्षित नहीं है तो आदिवासी समाज कैसे सुरक्षित रह सकता है. आदिवासियों की उत्थान की बात करने वाले झामुमो और कांग्रेस के नेता व मंत्री को सरकार से और वहां के प्रशासन से पूछना चाहिए कि किसके इशारे पर आदिवासी पर अत्याचार किया गया. जेएमएम और कांग्रेस के नेता और मंत्री आज जिस सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पूरे झारखंड में माला पहनाकर फोटो खिंचवा रहे हैं. प्रशासन सरकार के इशारे पर उसी सिदो-कान्हू के वंशज को उनकी प्रतिमा पर पूजा पाठ करने से रोककर बच्चे, बूढ़े व महिला पर लाठी डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया गया. कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं अगर आप आदिवासी समाज के हितैषी हैं तो अविलंब कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है