बिंदापाथर. पुलिस ने एक वारंटी व एक मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चरकादह गांव निवासी गुणा उर्फ गुगा मुर्मू को उनके घर से गिरफ्तार किया है. गुणा मुर्मू वर्ष 2001 में हुई हत्या का आरोपित था और वह फरार चल रहा था. वहीं सुंदरपुर गांव के फुटका मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. फुटका मंडल पर गांव के ही महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है. मामले में थाना कांड संख्या 35/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है