23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो मवेशी मरे, पशुपालकों ने कोयला अनलोड कार्य रोका

जामताड़ा. जामताड़ा रेलवे साइडिंग में करंट लगने से दो मवेशी मर गये. पशुपालकों ने उग्र होकर शनिवार को साइडिंग में डंपर से कोयला अनलोड कार्य को घंटों ठप कर दिया.

संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा रेलवे साइडिंग में करंट लगने से दो मवेशी मर गये. पशुपालकों ने उग्र होकर शनिवार को साइडिंग में डंपर से कोयला अनलोड कार्य को घंटों ठप कर दिया. इसके बाद साइडिंग में बिजली मेंटेनेंस का कार्य कर रहे संवेदक से वार्ता हुई. वार्ता में पशुपालकों को प्रति मवेशी की कीमत 40-40 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद डंपर से कोयला अनलोड होने दिया गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सिमुलबेड़िया निवासी पशुपालक राम महतो व सुधीर महतो का दो दुधारू मवेशी साइडिंग के समीप चर रहा था. इसी क्रम में जमीन पर गिरा खुला बिजली तार से मवेशी सट गया. इस कारण मवेशी मौके पर ही मर गये. इसके बाद पशुपालकों ने मामले का विरोध किया और रेलवे साइडिंग में डंपर से काेयला अनलोड को रोक दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पशुपालकों ने नहीं माना. इसके बाद बिजली मेंटेनेंस का कार्य कर रहे संवेदक से वार्ता हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel