कुंडहित. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय आठवां जामताड़ा जिला सम्मेलन कुंडहित स्थित सिंचाई परिसदन में रविवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, एआईसीटीयू के झारखंड महासचिव अशोक यादव एवं राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, पार्टी प्रभारी पशुपति कोल उपस्थित थे. जिला सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ नेता विमल कांति घोष ने पार्टी का झंडा फहराकर की. झंडोतोलन के बाद पार्टी नेताओं की अगुवाई में सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि देकर पार्टी के दिवंगत नेताओं को याद किया. सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने सम्मेलन की विधिवत शुरुआत करायी. सम्मेलन के पहले दिन जिला सचिव ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय राजनीतिक हाल पर पार्टी की ओर से तैयार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन के आधार पर सम्मेलन के डेलीगेटों को बहस के माध्यम से अपनी बातों को रखने का भी मौका मिलेगा. सम्मेलन के दौरान जिला कमेटी और कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया जाएगा. साथ ही पार्टी के आगामी गतिविधियों का निर्धारण किया जाएगा. रविवार की शाम को शुरू हुआ जिला सम्मेलन पूरी रात चलते हुए सोमवार को सम्पन्न होगा. जिला सम्मेलन की बाबत पार्टी द्वारा जोरदार तैयारी की गयी है. मुख्यालय में दो जगह तोरण द्वार स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भी छोटे-छोटे द्वार लगाए गए हैं. वहीं बैनर पोस्टर और झंडों से पूरे कुंडहित बाजार को पाट दिया गया है. मौके पर गोपीनाथ मंडल, गौर रवानी, बादल मंडल, परितोष पातर, अहिल्या माल पहाड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है