कुंडहित. खाजूरी हटिया परिसर में हुई मारपीट को लेकर कुंडहित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम घटित मामले की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गयी. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि खाजूरी निवासी राजू धीवर की ओर से गांव के ही बाघा लायक, सुकमय लायक, बैद्यनाथ लायक और प्रशांत लायक के विरुद्ध हथियार से लैस होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के आरोप लगाया है. मामले में थाना कांड संख्या 17/25 दर्ज किया गया है. इसे लेकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, पुनः गुरुवार की शाम एक गुट ने दूसरे गुट के एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है