22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस बनकर अपहरण करने वाले गिरोह का दो सदस्य बंगाल से गिरफ्तार

जामताड़ा. पुलिस बनकर साइबर अपराधियों को अपहरण कर मोटी रकम वसूली करने वाला गिरोह का खुलासा हुआ है.

प्रेस कांफ्रेंस. – एसपी राजकुमार मेहता ने किया फोटो – 13 प्रेस कांफ्रेस करते एसपी राजकुमार महतो व अन्य संवाददाता, जामताड़ा पुलिस बनकर साइबर अपराधियों को अपहरण कर मोटी रकम वसूली करने वाला गिरोह का खुलासा हुआ है. जामताड़ा पुलिस ने प. बंगाल से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. बताया कि 17 जुलाई को बिंदापाथर थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना हुई थी. जमाल नामक युवक को अपराधियों ने पुलिस बनकर जबरन वाहन में बैठाकर अपहरण कर लिया था. इस घटना को लेकर बिंदापाथर थाना कांड संख्या 52-2025 दर्ज किया गया था. हालांकि युवक को महज कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद किया लिया गया था. एसपी ने कहा कि मामले को लेकर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गयी. अपहरण में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसमें प. बंगाल के बीरभूम जिला के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के पकुड़िया गांव के अजीज अब्दुल व दुबराजपुर थाना क्षेत्र के इयार हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है इन लोगों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं गांव से साइबर अपराधियों एवं उनके परिजनों को उठाते थे. फिरौती लेते थे. उनके पास जो भी पैसे रहते थे लूट लिया जाता था. वहीं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शहर में परेड भी कराया. ये समान किया गया बरामद : घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन संख्या डब्ल्यूबी 51एसी 6860, काला भूरा रंग का पिठु बैग, जिसमें चार टी शर्ट एवं ट्राउजर, एक मोबाइल, एक किपेड मोबाइल व 8300 रुपये नकद जब्त किया गया है. छापेमारी टीम मेें ये थे शामिल. नाला प्रभाग के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, एसआइ चंदन कुमार तिवारी, एएसआइ राकेश कुमार, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel