नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दिवाकर वर्मा छोटकी खरगाडीहा से जामताड़ा जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार पहिया वाहन चालक ने घायल को अपने वाहन से उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया. वहीं दूसरी घटना नारायणपुर करमदहा मुख्य मार्ग के बावनबीघा के समीप हुई, जब पंदनी गांव निवासी परवेज अंसारी नारायणपुर से अपने घर पंदनी जा रहे थे. बावनबीघा के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर गिर गए. घायल के परिजन उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है