संवाददाता, जामताड़ा. रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी के जेआरडी बिरला सभागार में पांच से 12 जून तक आठ दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन व सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के दो खिलाड़ी रितु गौराय व शिवम हांसदा ने शामिल हुए थे. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनों खिलाड़ियों को राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र दुबे, निदेशक शिवेंद्र दुबे, प्रशिक्षक दीपक गोप एवं व प्रदीप कुमार सिंह ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. दोनों खिलाड़ियों को जामताड़ा लौटने पर सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन कर रितु गौराय एवं शिवम् हांसदा को स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर हौंसला अफजाई किया गया. सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी दीपक दुबे ने बताया कि वुशु मार्शल आर्ट में वर्तमान समय में खिलाड़ियों का भविष्य बेहतरीन है. इस खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन एवं झारखंड सरकार काफी प्रयास कर रहे हैं. खिलाड़ी इस खेल को अपनाकर अपना करियर भी बना सकते हैं. साथ ही मार्शल आर्ट एक ऐसी विधा है जिससे हम आत्मरक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं. वर्तमान समय में वुशु मार्शल आर्ट के विधा को हर लड़के एवं लड़कियों को सीखने की आवश्यकता है, जिससे कि वह स्वयं अपनी आत्मा रक्षा कर सकें. मौके पर राहुल सिंह, सूरज कुमार पासवान, अरुण मंडल, अखिलेश्वर शाह, रश्मि कुमारी, मनोज कुमार पांडे, संजीव शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है