विद्यासागर. करमाटांड़ के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय प्रथम लिटिल चैम्प फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-12 आयु वर्ग के स्कूली बच्चे शामिल हुए. 12 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में पीएमश्री उत्क्रमित मध्य पिंडारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया, प्राथमिक विद्यालय तेलकियारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धरुवाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरासोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतुलबंधा, बुनियादी विद्यालय करमाटांड़ की टीम ने भाग लिया. जबकि 12 वर्ष से कम उम्र की बालिका वर्ग की टीम में पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरासोल और बुनियादी विद्यालय करमाटांड़ की टीम ने भाग लिया. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरासोल बनाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी के बीच हुआ. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरासोल की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाडीह बनाम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धरुवाडीह के बीच मुकाबला हुआ. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाडीह की टीम विजेता रही. विजेता और उप विजेता टीम को ट्राॅफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडली के सदस्य शिक्षक विद्यासागर ने बताया कि विजेता टीमों को अब जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा. मौके पर विद्या सागर स्पोर्ट्स एकेडमी के निवास मंडल, खेल शिक्षक नीतेश सेन, बीआरपी गोवर्धन मंडल, सरफराज, लेखापाल नोनी गोपाल मंडल, सीआरपी भवेश चन्द्र मंडल, मकसूद अंसारी, शिक्षक रितेश कुमार, खुर्शीद अनवर, संजय कुमार, अमानुल्लाह, सनोज मंडल, शिक्षिका बाबोनी बास्की, जयंती रानी मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है