मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में वर्ष 2025-26 का क्षेत्रीय अंडर- 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में कोलकाता संभाग के 9 विद्यालय भाग ले रहे हैं. उद्घाटन कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त राजीव सिन्हा ने किया. उन्होंने खेल में टीम भावना व अनुशासन बल पर दिया. कहा कि खेल प्रतियोगिता से व्यक्तित्व का विकास होता है. वहीं इसे खेल भावना से देखा जाना चाहिए. प्राचार्य ने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर विद्यालय समन्वयक चंद्रदेव सोरेन सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है