संवाददाता, जामताड़ा. संयुक्त कृषि कार्यालय सरखेलडीह में नाला प्रखंड के विभिन्न क्लस्टरों के सखी मंडल दीदियों के बीच दलहनी फसल उड़द के बीज का वितरण किया गया. इस दौरान 45 दीदियों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि धान के अलावा दलहन की खेती कर दीदियां आत्मनिर्भर बन सकती है. साथ ही मोटे अनाज की भी खेती करेंगी. मिलेट (मड़ुवा) की खेती पर सरकार किसानों को सब्सिडी भी देती है. मड़ुवा की खेती करने पर तीन हजार से 15 हजार तक किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. मौके पर उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गंगाधर मंडल, कालीपहाडी, मरालो, धोबना की किसान दीदी राधा मंडल, सुलेखा मंडल, कैलाशी, राणा मिताली राय, सुमित्रा लोहार, सरस्वती मलिक, पूर्णिमा बाउरी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है