जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सहकारिता विकास समिति बैठक हुई. डीसी ने जिले में सहकारिता समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन, संचालित लैंप्स, कोल्ड स्टोरेज आदि की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को ससमय पूर्ण करें. साथ ही लैंप्सों के डिजिटिलाइजेशन की स्थिति समीक्षा की. वहीं उन्होंने किसानों को जोड़कर स्वावलंबी समिति बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा नाला कोल्ड स्टोरेज में खाद्य वस्तुओं को रखने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएसओ राजशेखर, डीसीओ सुजीत कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है