प्रतिनिधि,कुंडहित. कुंडहित प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि 14 से 30 जुलाई तक प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के गांवों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार मुफ्त चिकित्सीय सहायता व दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. डॉ. कुमार ने सभी पशुपालकों से शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है. शिविरों का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा: 14 जुलाई को गड़जोड़ी पंचायत के बांसबोनी, 15 को बाबूपुर पंचायत के सोनाहारा, 16 को पालाजोड़ी के भांगाहिड़, 17 को विक्रमपुर के सटकी, 18 को अंबा के रामपुर, 19 को गायपाथर के नामुमानधारा, 21 को नगरी के गुंदलीडीह, 22 को भेलुवा के नाटुलतला, 23 को कुंडहित के बरमसिया, 24 को मुड़ाबेड़िया के जामबाद, 25 को सुद्राक्षीपुर के जोकपहाड़ी, 26 को अमलादही के जोड़बहिंगा, 28 को बनकाठी के भेलाडीहा, 29 को खाजूरी के कोरंगापाड़ा तथा 30 को बागडेहरी के लायकापुर में.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है