कुंडहित. प्रखंड सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हुए प्रखंड नाजिर और राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर दोनों कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से बीडीओ जमाले राजा, अंचलाधिकारी सीताराम महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे. बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि नाजिर उत्तम चटर्जी और सीआई धनंजय प्रसाद वर्मा ने हमेशा एक अच्छे और कुशल कर्मी बनकर अपनी सेवाएं दी है. चुनाव के समय इन्होंने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी. दोनों का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा. अंचल अधिकारी सीताराम महतो ने कहा कि विभागीय परंपरा के अनुसार दोनों कर्मी आज विदा हो रहे हैं, लेकिन ये हम लोगों के दिलों में हमेशा बरकरार रहेंगे. इनकी सेवानिवृति से हमेशा इनकी कमी हमलोगों को खलती रहेगी. समारोह में उपस्थित सभी सहकर्मियों ने भी सेवानिवृत नाजिर उत्तम चटर्जी एवं प्रभारी सीआई धनंजय प्रसाद वर्मा के साथ कार्य करने के अनुभव को साझा किया और आगामी जीवन के स्वस्थ एवं सुखमय होने के लिए कामनाएं की. वहीं दोनों कर्मियों को माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही गीता, डायरी, छाता, ट्रॉली बैग आदि भेंट दी गयी. मौके पर प्रखंड के सभी कर्मी, अंचल के सभी कर्मी और पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है