जामताड़ा कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को बैठक जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन की. मौके पर श्री बर्मन ने बताया कि विगत चार महीने से जिला अधिवक्ता संघ को समस्याओं को लेकर विभिन्न अधिवक्ताओं की ओर से कई आवेदन दिये गये हैं. बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ता रेगुलर प्रैक्टिस करने नहीं आते हैं, सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. इसके लिए विजिलेंस कमेटी का गठन किया गया. साथ ही कई अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ से नाम कटवाने के लिए भी आवेदन दिए हैं. पुराना कोर्ट परिसर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के शपथ पत्र के लिए उपायुक्त से मिलकर वार्ता करनी है. बताया कि पुराने कोर्ट परिसर में अनुमंडल कार्यालय के नया बिल्डिंग के नीचे अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जिला अधिवक्ता संघ की नयी बिल्डिंग के लिए राशि आवंटित की गयी है, लेकिन जगह की कम पड़ रही है, जिसे लेकर थोड़ी परेशानी है. लेकिन समस्या हल हो जाएगी. वहीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन पास नहीं करने वाले अधिवक्ता भी प्रैक्टिस कर रहे हैं, उस पर भी निगरानी जरूरी है. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अरविंद सरकार, वरीय अधिवक्ता सतीनाथ मंडल, सौमित्र सरकार, अभिजीत बॉस, सुखदेव राणा, उमेश भैया, कमल सिंह, प्रदीप तिवारी, जसीमुद्दीन खान, विनोद मंडल, लक्ष्मी दुबे, समीर दत्त, विजय दुबे, सुरेश प्रसाद सिंह, मो खलील, सेलिना खातून, अनवर अंसारी, फिरदौस आलम सहित जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है