– हम सेना के प्रति अपना सम्मान और आभार कर प्रगट करते हैं : वीरेंद्र मंडल वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा, सुभाष चौक का किया भ्रमण संवाददाता, जामताड़ा. देश के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा यात्रा को लेकर शुक्रवार को जामताड़ा शहर देशभक्ति के रंग में पूरी तरह डूबा रहा. भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर ” को सम्मान देने के उद्देश्य से भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में जिलेभर से करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. शहर की सड़कों पर उमड़ा देशभक्तों का जनसैलाब हाथों में तिरंगा थामे, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” नारों से गूंजायमान करता रहा. इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक से हुई जो स्टेशन रोड, मां चंचला चौक, बाजार रोड और सुभाष चौक होते हुए समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई. तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा शहर स्थित सभी महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि “भारतीय सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आज जामताड़ा शहर में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में जिले के प्रबुद्धजन, माताएं-बहनें और नौजवान साथी इस यात्रा में शामिल हुए, जिससे यह आयोजन अविस्मरणीय बन गया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गयी थी, जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. “भारतीय सेना की वीरता और बलिदान के कारण ही हम सभी चैन की नींद सोते हैं और स्वतंत्रता का जीवन जीते हैं. इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सेना को अपना सम्मान और आभार प्रकट कर रहे हैं. इस आयोजन में महिलाएं, युवाओं, छात्रों और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. सभी वर्गों ने अपने-अपने तरीके से देश के प्रति सम्मान और सेना के प्रति विश्वास प्रकट किया. इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ जामताड़ा को देशभक्ति के रंग में रंगा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब बात देश और सेना की हो, तब पूरा भारत एकजुट होता है. मौके पर कई देश प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है