26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युद्ध के खिलाफ शांति के पक्ष में चलायेगा अभियान : सीपीएम

जामताड़ा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में मौत के शिकार लोगों के प्रति शोक जताया गया. साथ ही इस दुर्घटना की जांच कर जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गयी, क्योंकि सावधानी हटने से ही दुर्घटना घटती है. हम गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइली सरकार द्वारा चलाए जा रहे युद्ध की कड़ी निंदा करते हैं. अब तक गुजरे बीस महीनों के दौरान, इजराइल की लगातार बमबारी और सैन्य आक्रामकता ने 55,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. इन हमलों में आवश्यक बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, स्कूलों और शरणार्थी आश्रयों को जानबूझकर लक्ष्य बनाया गया है. गाजा के लोगों को एक अभूतपूर्व मानवीय तबाही में धकेल दिया है. यह जनसंहार से कम नहीं है. युद्ध के खिलाफ शांति के पक्ष में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है. वामपंथी पार्टियां पूरे देश में 17 जून को फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुटता कार्यवाही का आयोजन करेगी. जिसमें निम्नलिखित मुद्दों को उठाया जाएगा. मौके पर जिला कमेटी राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य कमेटी सदस्य सुरजीत सिन्हा एवं लखनलाल मंडल जिला सचिव सुजीत माजी, मोहन मंडल, चंडीदास पुरी, गौर सोरेन, संजीव मेहता, महेंद्र राउत, अशोक भंडारी, निमाई राय, गोविंद पंडित, पांचु पंडित, सचिन राणा, बुद्धु मरांडी, विजय राणा, मीरकासिम अंसारी, तरुण दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel