जामताड़ा. जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय दुबे की संयुक्त अध्यक्षता में मंत्री के स्थानीय आवास पर हुई. बैठक का आयोजन प्रदेश प्रभारी केएन राजू तथा झारखंड प्रदेश प्रभारी केशव प्रसाद महतो के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को जिला स्तर से लेकर गांव, पंचायत और बूथ स्तर तक मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जतायी, ताकि कांग्रेस पार्टी को पुनः जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी को जामताड़ा जिले में और अधिक मज़बूत करने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे. कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं. कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण ही पार्टी की असली ताकत है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मजबूती के साथ उभरेगी और जनता के विश्वास को कायम रखेगी. मौके पर सभी छह प्रखंडों के कांग्रेस अध्यक्ष समर मांझी, जलाउद्दीन अंसारी, दाऊद अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, हरी बास्की, राजेन्द्र घोष, नगर अध्यक्ष मिहिजाम अरुण दास, सलीम अंसारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सफाउद्दीन अंसारी, नंदकिशोर सिंह एवं अभय पांडे सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है