नारायणपुर. अंचल सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2025 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएसजी का सर्वे किया जाना है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पीएचइडी के तहत ग्राम स्तर पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए हुए कार्यों का अवलोकन करेंगे. चयनित स्वतंत्र एजेंसी अकादमी ऑफ़ मेनेजमेंट स्टडीज के द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा जो जून से अगस्त 25 तक संभावित है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2025 के लिए कुल-1000 अंक का प्रावधान है. इसमें सिटिजन फीडबैक-100अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस लेवल 240, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन 540 एवं ऑब्जरवेशन ऑफ़ प्लान 120 अंक निर्धारित है. सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा किया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद सहित सभी मुखिया, जलसहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है