संवाददाता, जामताड़ा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए बुधवार को दुमका रोड स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई. इसमें लोगों ने शिबू सोरेन की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. झामुमो नगर अध्यक्ष किशोर रवानी ने कहा कि राज्य की जनता दिशोम गुरु के स्वस्थ होने के लिए चिंतित है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर दुआ और प्रार्थना करें. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ दुबे, जिला सचिव परेश प्रसाद यादव, केंद्र समिति सदस्य आनंद टुडू, झामुमो नेता देवाशीष मिश्रा, चमेली देवी, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, नगर सचिव राजीव माझी, विजय राउत, साकेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है