27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में बोले बसंत सोरेन- हां, पूरे झारखंड की जमीन हमारी है…, बाबूलाल मरांडी को दिया ये चैलेंज

झारखंड के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन जामताड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जमकर बरसे.

Basant Soren in Jamtara|झारखंड के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन रविवार (10 मार्च) को जामताड़ा में थे. बराकर नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय पुल के शिलान्यास समारोह के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा- हां, मैं कहता हूं कि झारखंड की पूरी जमीन हमारी है. बाबूलाल मरांडी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए बसंत सोरेन ने पूछा- तुम्हारा वजूद क्या है?

बाबूलाल मरांडी पर बसंत सोरेन ने जमकर साधा निशाना

बसंत सोरेन ने जामताड़ा को धनबाद जिले के निरसा से जोड़ने वाले बराकर नदी पर प्रस्तावित पुल की जरूरत पर प्रकाश डाला. साथ ही भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा. उन पर व्यक्तिगत हमले भी किए. कहा कि पिछले दिनों एक नौटंकी वाला यहां आया था. बहुत भीड़ हुई थी उसकी जनसभा में. उन्होंने कहा कि ये हायर किया हुआ (भाड़े पर लाया गया) नौटंकीवाला है.

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को बताया नौटंकीवाला

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि वह नौटंकीवाला बार-बार और जोर-जोर से चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था- अबकी बार 400 पार. अबकी बार 400 पार. यही नौटंकीवाला चिल्ला-चिल्लाकर यह भी कह रहे थे कि सोरेन परिवार परिवारवाद करता है. झामुमो नेता हेमंत सोरेन जमीन लूटता है. साहिबगंज से लेकर बहरागोड़ा तक हेमंत सोरेन की जमीन की तलाश कर रहा है.

Also Read : Jamtara: बराकर नदी पर झारखंड के सबसे बड़े 4 लेन पुल का चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, परिसंपत्तियों का वितरण

हर जगह हेमंत सोरेन है, तो जमीन कौन-सी तलाश रहे हो : बसंत

बसंत सोरेन ने कहा- हां, हम कहते हैं कि झारखंड की पूरी जमीन हमारी है. झारखंड की पूरी भूमि हेमंत सोरेन की भूमि है. तुम्हारा वजूद क्या है? बसंत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हमेशा एक बात कही है कि हर घर में हेमंत है. उन्होंने कहा कि जब हर घर में हेमंत है, तो तुम हेमंत को ढूंढ़ रहे हो साहिबगंज से बहरागोड़ा? झारखंड में तो हर जगह हेमंत सोरेन है. फिर कौन-सी जमीन तलाश रहे हो.

इनके परिवार की जगह ब्लैंक है

बसंत सोरेन यहीं नहीं रुके. उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इनका तो परिवार ही नहीं है. इनके परिवार की तलाश करेंगे, तो पता चलेगा कि सब जगह ब्लैंक (खाली) है. परिवार का कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो व्यक्ति परिवार को क्या समझेगा, जिसका अपना परिवार है ही नहीं. और ये लोग परिवारवाद की बात करते हैं.

बाबूलाल मरांडी को दी लोकसभा चुनाव जीतने की चुनौती

बसंत सोरेन ने जामताड़ा के वीरग्राम फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी को एक चैलेंज भी दिया. उन्होंने चुनौती दी कि बाबूलाल मरांडी झारखंड की 14 में से किसी एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर और वहां से जीतकर दिखा दें. बता दें कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जामताड़ा में 263.88 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय सेतु का शिलान्यास किया.

झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण करा रहा पुल का निर्माण

इस 4 लेन पीएससी ब्रिज की कुल लंबाई 2,984 मीटर होगी. इसमें सेतु की लंबाई 1,584 मीटर और पहुंच पथ की लंबाई 1400 मीटर है. इसका निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है. इससे जामताड़ा और धनबाद के बीच की दूरी काफी घट जाएगी. साथ ही धनबाद और पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel