प्रतिनिधि, नाला. नाला थाना क्षेत्र के सियारकेटिया मोड़ पर रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायल युवक को नाला सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेफर कर दिया गया. बीते दिनों नाला-दुमका मुख्य सड़क पर बढ़ी दुर्घटनाओं और मुआवजे को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने देर रात नाला-दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार महतो और सीओ कयुम अंसारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाया तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के साथ घायल के इलाज में मदद करने का भरोसा दिलाया. घायल युवक की पहचान नाला थाना क्षेत्र के डाडर गांव निवासी राजेश हांसदा के रूप में हुई है, जबकि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता है तो मृतक के परिजनों और नाला थाना को इसकी सूचना दें. घटना कैसे हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि दो बाइकों की टक्कर से यह दुर्घटना हुई है. हालांकि, घटनास्थल पर कोई बाइक पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है