मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, ड़ाभाकेंद्र गांव निवासी विनोद मोहली बाइक पर सवार होकर घर से मेहमानी के लिए केंदुआटांड़ जा रहा था. तभी उसका बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे विनोद मोहली गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसको पडा हुआ देखा तो हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी. तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है